नानपारा: रुपईडीहा पुलिस ने जुआ खेलते हुए रंजीतबोझा प्राइमरी स्कूल के बाग में चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रूपईडीहा पुलिस ने रंजीत बोझा प्राइमरी स्कूल के बाग में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान कृष्ण कुमार तिवारी (51), नान्हू (24), राम निवास (40) और रिजवान (27) के रूप में हुई है। ये सभी रंजीतबीझा, थाना रूपईडीहा, जनपद बहराइच के निवासी है। पुलिस ने इनके पास से 5220 रुपये नकद, जुए के फड से 4580 रुपये - और ताश के 52 पत्ते बरामद किए हैं।