जयनगर: भाकपा अंचल कमेटी की बैठक संपन्न, 11 नवंबर को जुलूस निकालने का निर्णय
भाकपा अंचल कमेटी की बैठक संपन्न, 11 नवंबर को जुलूस निकालने का निर्णय भाकपा अंचल कमेटी जयनगर की बैठक अंचल अध्यक्ष महेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अंचल मंत्री कॉ. वीरेंद्र यादव ने पिछले कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि प्रखंड में अंधेरगर्दी का माहौल है।दाखिल–खारिज और जमीन ऑनलाइन में