शिवगंज: शिवगंज के शहरी सेवा पखवाड़ा शिविर में डांडिया महोत्सव की स्वीकृति को लेकर गरमाया माहौल, हाथपाई तक आई नौबत
शिवगंज में डांडिया महोत्सव की स्वीकृति को लेकर गुरुवार दोपहर 12 बजे माहौल गरमा गया। रिवर फ्रंट परिसर में अलग अलग संस्थाओं एवं कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाने की स्वीकृति को लेकर विवाद खड़ा हो गया। शहरी सेवा पखवाड़ा शिविर के दौरान महाविद्यालय के छात्रों में आपसी खासुनी हाथापाई तक पहुंच गई। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।