खबर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मल्थू कनक गांव की है, जहां निवासी अनिल कुमार ने गुरुवार की की शाम जानकारी देते हुए बताया कि उसे ग्राम पंचायत के तालाब का पट्टा मत्स्य पालन हेतु नीलामी में मिला था, जिसमें उसने मछली पालन किया है, बुधवार को गांव के राम गुलाम तालाब में मछली मारने से रोकने पर परिजनों को बुलाकर उसके साथ मारपीट किए है, मुकदमा दर्ज हुआ है।