नौतन: दक्षिण तेल्हुआ: 5 साल बाद अपहृत युवती बच्चे के साथ बरामद, नौतन पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नौतन थाना क्षेत्र में पांच वर्ष पूर्व अपहृत की गई किशोरी को पुलिस ने आखिरकार बरामद कर लिया है। मामला वर्ष 2019 का है, जब पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर दक्षिण तेल्हुआ गांव निवासी तारा यादव सहित अन्य लोगों पर शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 355/19 दर्ज कराया था। तब से पुलिस लगातार लड़की की तलाश में जुटी हुई थी।