बड़ौत: बडौत कोतवाली पुलिस ने सराय रोड़ के गोदाम से लाखों के पटाखे किए बरामद
Baraut, Bagpat | Oct 17, 2024 बडौत पुलिस का कहना है कि शराय रोड़ पर एक गोदाम में पटाखे होने की सूचना मिली थी, जिसमें सुबह 11 बजे छापेमारी की गई। मौके से कोई पकड़ा नही गया लेकिन गोदाम में रखे पटाखे जब्त कर लिए गए है। पटाखे की 30 पेटी पकड़ी गई है जिनका वजन करीब 2 कुंतल है।