पन्ना: धाम मोहल्ले में दो पक्षों के विवाद में चार लोग घायल, 112 पर कॉल के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची, मामला दर्ज
Panna, Panna | Oct 21, 2025 शहर के धाम मोहल्ले में देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि बीच-बचाव करने पहुंचे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दीपक लुनिया (28), आकाश लुनिया (25), निहाल लुनिया (21) और आशु लुनिया (31) शामिल हैं, जो सभी टीकोरिया मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं।