केवलारी: सांदीपनी स्कूल केवलारी के शिक्षक को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई
Keolari, Seoni | Nov 1, 2025 सांदीपनी स्कूल केवलारी के शिक्षक को सेवानिवृत होने में दी गई भावभीनी विदाई नगर केवलारी के जाने माने मिलन सार मृदुभाषी इमानदारी अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा अडिग रहने वाले ऐसे शिक्षक श्री रामगोपाल नामदेव शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद में रहते हुए 42 साल की सेवाएं देते हुए सेवानिवृत हो गये । अपने कार्यकाल में कभी भी आपने किसी भी प्रकार से शिकायत का अवसर नहीं द