झाबुआ: झाबुआ में महिलाएं माता पार्वती का आशीर्वाद पाने के लिए संजा माता को नई आकृतियों से सजा रही हैं
Jhabua, Jhabua | Sep 14, 2025 झाबुआ नगर के विभिन्न वार्ड और क्षेत्र और गलियों मोहल्ले में महिलाओं द्वारा संजय माता की आकृति को फूलों से सजाया जा रहा है, उसके पीछे यह मानता है कि कुंवारी बालिकाओं को मनवांछित फल और माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। और नवरात्रि की एकम को सुबह आरती करके जल में परवाह कर दिया जाता है, देश में सुख समृद्धि के आशीर्वाद की कामना भी की जाती है।