चकराता: कालसी में नदी में डूबे किशोर का शव SDRF ने किया बरामद
मंगलवार को शाम 6:00 के करीब जारी प्रेस नोट के अनुसार कालसी में नदी में डूबे किशोर का शव SDRF ने बरामद किया, थाना कालसी क्षेत्र के यमुना पुल टोंस नदी में मंगलवार को डूबे किशोर का शव SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया। सूचना मिलने पर डाकपत्थर पोस्ट से उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में SDRF टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों व पुलिस