चकराता: धर्मावाला चौक पर खड़े डंपर बन रहे हैं हादसों का कारण
रविवार को शाम 4:00 करीब,धर्मावाला चौक के आसपास खनन कार्यों से जुड़े डंपर और भारी वाहन पांवटा-बल्लूपुर हाईवे किनारे पार्क किए जा रहे हैं। इन वाहनों में रिफ्लेक्टर भी नहीं हैं। रात को अंधेरे में कई बार इनसे हाईवे पर चलने वाले वाहन टकरा जाते हैं, जिससे हादसों का खतरा रहता है। वाहन चालकों और राहगीरों को हर रोज जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है।