उतरौला: मौलाना ज़ुबैर क़ासमी को बनाया गया अध्यक्ष, मौलाना वजीहुल्लाह बने महासचिव
उतरौला बलरामपुर उतरौला तहसील अंतर्गत शनिवार को सुबह 10:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार सादुल्लानगर के जमीयत उलमा जिला बलरामपुर का चुनाव संपन्न।मौलाना ज़ुबैर क़ासमी अध्यक्ष, मौलाना वजीहुल्लाह महासचिव चुने गए।जावेद जामे मस्जिद सादुल्लानगर में गुरुवार को जमीयत उलमा हिंद के ईकाई जिला बलरामपुर का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में उलमा और आम लोगों की