झज्जर: एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस टीम ने मांडोठी के एक आरोपी को पंप एक्शन गन और रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा
जिले में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए झज्जर पुलिस लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों तथा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। क्योंकि ऐसे असामाजिक तत्व अवैध हथियारों के बल पर किसी भी गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं।