किशनी: गांव कैंथपुर में घर के बाहर खड़ी बाइक को नामजद ने उठाने का किया प्रयास, पुलिस में की गई शिकायत
थाना क्षेत्र के गांव कैथपुर निवासी राम प्रकाश पुत्र स्व धनीराम ने बुधवार दोपहर 1 बजे पुलिस में शिकायत की है। बताया रात्रि करीब 11:30 बजे घर के बाहर कुत्ते भोक रहे थे तभी अचानक घर के बाहर आकर देखा तो गुरदीप शर्मा पुत्र श्याम बाबू शर्मा निवासी कैथपुर जो मोटरसाइकिल उठाने का प्रयास कर रहा था। उन्हें देखकर गुरदीप शर्मा भागने लगा इसके साथ अन्य लोग भी थे जो........