भानपुरा: गाँधीसागर के मतदान केंद्र क्रमांक 1 पर SIR कार्य 100% पूर्ण
गाँधीसागर क्षेत्र के मतदान (क्रमांक 1) पर मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्य 100% पूर्ण कर लिए गए हैं। इस उपलब्धि पर बीएलओ इकरार पठान, सहायक बीएलओ तृप्ति बैरागी और सुपरवाइज़र सुरेश आर्य का सम्मान नायब तहसीलदार रघुनाथ मचार, सरपंच मनीष परिहार, उपसरपंच पंकज प्रजापति तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव पूरन माटा द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।