राशमि: राशमी लक्ष्मी नारायण मंदिर में कथा का समापन, पंडित जोशी ने किया वाचन, एक माह चला आयोजन
कस्बे के लक्ष्मी नारायण मंदिर में बुधवार रात्रि को पावन कार्तिक मास महत्तम कथा का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपनी धर्म-आस्था का परिचय दिया। मंदिर के पुजारी सोनू शर्मा ने गुरुवार प्रात 7 बजे जानकारी देते हुए बताया कि रामायण मंडल के संयोजक पंडित शंकर लाल जोशी ने पूरे माह इस पावन कार्तिक मास महत्तम कथा का वाचन किया। समापन