इटावा: बढ़पुरा पुलिस ने लड़ाई झगड़े में हमला कर घायल करने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Etawah, Etawah | Nov 9, 2025 बढ़पुरा थाना पुलिस द्वारा चार लोगों को किया गया गिरफ्तार लड़ाई झगड़ा करते हुए,मारपीट कर घायल कर दिया था,कब्जे से रक्त रंजित एक बस का डंडा,एक लकड़ी की ठोस पाटी दो स्कॉर्पियो कर की गई बरामद। खेड़ा अजब सिंह निवासी राजेश कुमार द्वारा बढ़पुरा थाने पर दी गई थी सूचना पुलिस मीडिया सेल के माध्यम से रविवार सुबह 10:00 बजे क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह द्वारा दी गई जानकारी