डुमरी: पहले दिन डुमरी के उदनी समेत ज़िले से 3169 आवेदन प्राप्त हुए
Dumri, Gumla | Nov 21, 2025 डूमरी प्रखंड के उदनी पंचायत सहित जिला के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को झारखंड सरकार के सेवा का अधिकार सप्ताह के दौरान जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र,नया राशन कार्ड, दाखिल–खारिज के कार्य,भूमि की मापी,भूमि धारण प्रमाण पत्र तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता दी जा रही है