पत्थलगांव: पत्थलगांव के इला में अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक्टर में लगाई आग, एक लाख का हुआ नुकसान
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम ईला में अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रक्टर में आग लगा दी । मिली जानकारी के अनुसार, इला निवासी किसान चन्द्रो राम पिता स्व. हरि राम (70 वर्ष) के लिखित शियायत की है। वह 19 अक्टूबर की शाम अपने महिंद्रा 275DI ट्रैक्टर को घर से सटे ट्रैक्टर रखने वाले मकान में खड़ा किया था। रात लगभग 12:30 बजे किसान के भाई दामोदर प्रसाद ने ट्रैक्टर में आग