तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पालमो भुराई गांव में स्थित बजरंगबली मंदिर से बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर परिसर का ताला तोड़कर बैटरी, इनवर्टर, साउंड बॉक्स समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। कंपकपाती ठंड के बीच हुई इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है।