नगरोटा बगवां: हार्ट अटैक के कारण डाका के 42 वर्षीय जवान प्यार चंद की मृत्यु, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार जम्मू के कालू चक मिलिट्री स्टेशन में तैनात जिला कांगडा के सैन्य जवान की शुक्रवार को अचानक मौत हो गई। 42 वर्षीय प्यार चंद अपने कैंपस में अचेत अवस्था में पाए गए थे। गांव डाका के रहने वाले प्यार चंद पुत्र मुलख राज कालू चक मिलिट्री स्टेशन की घुडसवार यूनिट में कार्यरत थे शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ।