ओबरा थाने की पुलिस ने छापेमारी के क्रम में कुल-60 लीटर देशी शराब के साथ 02 विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया है एवं 03 अभियुक्तों अमृत राज पे० मिथलेश सिंह, मुन्ना कुमार पे० शिव कुमार सिंह, महावीर कुमार पेo रामकृत राम सभी नवनेर के रहनेवाले है उन्हें गिरफ्तार किया है।