मऊ: बरगढ़ कल्चिहा के परानू बाबा पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट व लूट की घटना पर अपर अधीक्षक चित्रकूट ने जारी किया बयान
Mau, Chitrakoot | Oct 18, 2025 बरगढ़ कल्चिहा में परानु बाबा पेट्रोल पंप में बीते शुक्रवार की रात्रि में सेल्समेन और चौकीदार के साथ हुई मारपीट तथा लूट की घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने आज शनिवार की शाम 4:30 बजे बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि बरगढ़ मऊ और एसओजी की टीमों को लगा दिया गया है। पुलिस को कुछ लीड हाथ लगी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।