नरकटियागंज: पारिवारिक कलह में एक महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बेतिया मे परिवारिक कलह में फंदे लटककर एक महिला ने की खुदकुशी। आपको बता दे परिवारिक कलह में एक महिला फंदे से लटक खुदकुशी कर ली है। मृत महिला की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंडयी चौक निवासी सुनील गुप्ता की 42 वर्षीय पत्नी मूरत देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने बताया कि महिला बाजार गई थी और अपनी बेटी से खाना बनाकर रखने को कहा था।