करौं: छठ महापर्व का समापन: करौं व पथरौल के घाटों पर भास्कर देव को अर्घ्य के साथ सूर्य उपासना संपन्न
Karon, Deoghar | Oct 28, 2025 करौं प्रखंड मुख्यालय एवं पथरौल क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन मंगलवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ। मंगलवार तड़के तीन बजे से ही व्रतियाँ व श्रद्धालु घाटों पर पहुँचकर सूर्य देवता एवं छठी मैया की उपासना में जुट गए। सुबह 5:54 बजे सूर्योदय के बाद अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हुआ।