इटकी: इटकी की बेटी का लंदन में जलवा, सीएम हेमंत सोरेन से की भेंट, साझा किया अनुभव, सीएम ने थपथपाई पीठ, युवा झारखंड का गौरव
इरादे नेक और हौसले बुलंद हों, तो सात समंदर पार की मंजिल भी आसान हो जाती है! इटकी की गौरव अलकमा शाहीन ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से शिष्टाचार भेंट की। साधारण परिवार , लंदन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई का सपना पूरा करने वाली अलकमा ने सीएम के प्रति आभार जताया। सबसे गर्व की बात यह है कि शिक्षा पूरी करने के बाद अलकमा झारखंड लौटकर राज्य के विकास में योगदान दे