महेशपुर: झामुमो नेत्री के प्रयास से महेशपुर-प्रतापपुर गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर
महेशपुर प्रखंड के छक्कूधारा पंचायत के प्रतापपुर- मोची टोला गांव में झामुमों केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी उर्फ पिंकी के प्रयास से नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. ज्ञात हो कि बीते कई माह से उक्त गांव का ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाने की समस्या से बच्चे समेत पूरे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था.