आमला: बीसीघाट: सहायिका द्वारा बच्चों को झूठा पानी पिलाने पर परियोजना अधिकारी ने पद से किया पृथक
Amla, Betul | Sep 15, 2025 आमला तहसील के बीसीघाट की आँगनवाड़ी की सहायिका कृष्णी यादव कों 15 सितंबर कों 1 बजे करीब परियोजना अधिकारी के द्वारा पद से पृथक किया गया है।आँगनवाड़ी की सहायिका के द्वारा बच्चों कों पागल कुत्ते का झूठा पानी पीया गया था।परियोजना अधिकारी निर्मल सिंह ठाकुर ने बताया की आंगनवाड़ी सहायिका अपने कर्तव्य की प्रति कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल सेवा से पृथक किया है।