DBL द्वारा ₹200000 में नकद मदद के आश्वासन के बाद शुक्रवार की शाम भटोंधा में नेशनल हाईवे 133 पर करीब चार घंटे से लगा जाम टूट गया।गुरुवार की देर रात DBL की गाड़ी ने एक कार को धक्का मार दिया था जिससे एक की मौत हो गई थी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था।आज परिजनों ने डेड बॉडी को रखकर जाम कर दिया था।