कामडारा: गांव सरिता में ईद मेले पर रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, उमड़ी लोगों की भीड़
Kamdara, Gumla | Oct 8, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गांव सरिता मे बुधवार को ईंद मेला के अवसर पर रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य दीपक कंडूलना और सरिता पंचायत के मुखिया बीरेन्द्र सुरीन ने विधिवत फीता काटकर की।इसके बाद कार्यक्रम शुरू किया गया।इस दौरान लोगों की भीड़ काफी संख्या मे उमड़ी।