जोशियाड़ा: पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जिला अस्पताल पहुंचकर भालू के हमले से घायल महिला का जाना हाल
आज प्रातः भटवाड़ी प्रखंड के सालंग गाँव में भालू के हमले में पूर्व प्रधान बचेंद्र सिंह राणा की पत्नी कैलाशी देवी, गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की तत्परता से उन्हें जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुँचाया गया, जहाँ वे चिकित्सकों की देखरेख में सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आज पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सजवाण ने जिला अस्पताल पहुँचकर उनका हाल जाना।