थानागाजी: झीरी स्टैंड के समीप डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चार की हुई मौत, ग्रामीणों ने अलवर-जयपुर सड़क पर लगाया जाम
थानागाजी में झीरी स्टैंड के समीप तेज रफ्तार डमफर ने बाइक सवार कोमारी टक्कर बाइक सवार चार लोगों की हुई मौके पर मौत वही आकर्षक ग्रामीणों ने अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर थानागाजी के समीप जाम लगा दिया वहीं जाम को पास करने की कोशिश कर रहे एक बाइक सवार को जमकर पीटा