सोनो: रक्तरोहनियां में जमीन विवाद के चलते दो सहोदर भाइयों के बीच हुई मारपीट, तीन लोग घायल
Sono, Jamui | Oct 15, 2025 सोनो थाना क्षेत्र के रक्तरोहनियां गांव में बुधवार को दो बजे जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से अताउद्दीन अंसारी जबकि दूसरे पक्ष से मु अफसर और तजमुल अंसारी शामिल हैं।जानकारी के अनुसार, जमीन बिक्री को लेकर दोनों सहोदर भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार