कुलपहाड़: दबंगों ने रंजिश के चलते दुलारा गांव में युवक को बुरी तरह पीटकर किया लहूलुहान
थाना क्षेत्र के ग्राम दुलारा में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक को बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल युवक की पहचान राजू पुत्र रामसहाय अनुरागी (उम्र 35 वर्ष) निवासी ग्राम दुलारा के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, राजू किसी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद में उलझ गया, जिसके बाद आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।