मालपुरा: शहर के नवीन मंडी में दो महीने से बंद पड़ा सड़क निर्णय, दलदल में फंसा टेंकर, आमजन परेशान, बीच सड़क पर भरा पानी
Malpura, Tonk | Nov 5, 2025 मालपुरा शहर के नवीन मंडी बाजार में सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा खुदाई कर छोड़ देने तथा 2 महीने बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं करने से अब दलदल में फस रहे हैं वाहन, बीच सड़क पर भरा बरसाती पानी आमजन हो रहा परेशान आज बुधवार की दोपहर 3:00 बजे दलदल में फंसा टैंकर अधिकारियों से संपर्क करने पर बताया बरसात रुकते ही शुरू होगा निर्माण कार्य