ग्वालियर गिर्द: पुरानी छावनी में बोलेरो सवारों ने ऑटो चालक को मारी गोली, गाड़ी टकराने पर हुआ था विवाद
पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में टेंपो और बोलेरो जीप के चालकों में मामूली विवाद के बाद झगड़ा हो गया. इस दौरान हाथापाई के बीच बोलेरो सवार युवकों रघुनंदन सारस्वत नाम के ऑटो चालक को गोली मार दी. गोली उसके पैर में लगी है राजस्थान में पंजीकृत बोलेरो से ऑटो चालक की गाड़ी टकरा गई थी इसी के बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया. रघुनंदन एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है