जगदलपुर: काछनदेवी ने बेल के कांटे के झूले पर बैठकर बस्तर दशहरा मनाने की दी अनुमति, राजा कमलचंद भंजदेव पहुंचे काछनगुड़ी
रविवार को काछनगुड़ी में संपन्न हुई बस्तर दशहरा की महत्वपूर्ण रस्म काछनगादी ।धार्मिक अनुष्ठान में काछनदेवी ने ऐतिहासिक दशहरा पर्व मनाने की स्वीकृति प्रदान की। बस्तर की अराध्य देवी मां दंतेश्वरी के माटी पुजारी राजपरिवार के कमलचंद भंजदेव को काछनदेवी ने स्वीकृति सूचक प्रसाद भेंट किया। प्रसाद मिलने के बाद बस्तर दशहरा का समारोह अब धूमधाम से प्रारंभ हो जाएगी।