कसिया: स्कूल में गूंजी ताइक्वांडो की गूंज, बच्चियों ने सीखे आत्मरक्षा के गुण
कुशीनगर के कसया ब्लॉक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा रतनपट्टी कंपोजिट में बच्चियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाने हेतु एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक दीपक कुमार मद्धेशिया ने छात्राओं को मुक्केबाजी, किक और बचाव की तकनीकें सिखाईं। बच्चियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।