नजीबाबाद: किरतपुर में मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन पुलिस द्वारा किया गया
आज दिनांक 21/10/2025 को 2:00 मिशन शक्ति दीदी अभियान के फेज-5.0 के अंतर्गत कास्टेबल गौरव तेवतिया महिला कांस्टेबल ज्योति नरवाल महिला कांस्टेबल प्रीति *मोहल्ला शीशग्रान कस्बा किरतपुर* थाना किरतपुर में जाकर बालिकाओ व महिलाओं को एकत्रित कर उनकी सुरक्षा ,सम्मान, स्वाबलंबन , यातायात के सभी नियमों के विषय में बताया गया ।