शनिवार को 4 बजे जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ने बताया कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित 17 नव-नियुक्त सहायक आचार्यों को समाहरणालय सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपायुक्त कंचन सिंह ने सभी नव-नियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए निष्ठा, समर्पण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की अपील की।