रामगढ़: विधायक राम सिंह कैड़ा से मुलाकात कर देवद्वार सिनौली प्यूडा पैदल मार्ग को चार पहिया मोटर मार्ग बनाने की मांग की गई
विधायक राम सिंह कैड़ा से मुलाकात कर ग्रामीण जगदीश चंद्र ने देवद्वार सिनौली प्यूडा पैदल मार्ग को चार पहिया मोटर_मार्ग बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा भियालगाव में अम्बेडकर पार्क बनानेकी मांग की। आपको बता दें शुक्रवार चार बजे उन्होंने बताया कि विधायक से मुलाकात कर बताया गया कि देवद्वार सिनौली प्यूडा काफी पुराना पैदल मार्ग है।