मोहनगढ़ ग्राम पंचायत में सरपंच की मृत्यु के बाद चुनाव आयोग ने की सरपंच के निर्वाचन की तारीख में 29 दिसंबर को नए सरपंच का चुनाव जनता द्वारा होगा जिसमें 15 दिसंबर को फॉर्म डालने की अंतिम तारीख एवं नाम वापस लेने की 16 से 18 तारीख है आज 15 तारीख को चार प्रत्याशियों ने रिटर्निंग ऑफिसर श्री रमेश परमार के समक्ष अपने-अपने फार्म जमा किए उनके साथ अपने समर्थक भी रहे आज