सिमडेगा: एसडीओ और एसडीपीओ ने जिले के कई पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
सिमडेगा एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी तथा एसडीपीओ बैजू राव के द्वारा सोमवार के शाम 5:00 बजे जिले के कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए पूजा समिति के साथ सुरक्षा व्यवस्था विधि व्यवस्था सहित पूजा की तैयारी की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी समय से पहले पूर्ण करें ताकि दिक्कत ना हो।