केशकाल: पूर्व MLA सन्तराम नेताम ने केशकाल की जर्जर स्थिति पर दिया बड़ा बयान, व्यापारी संघ व नगरवासियों का किया समर्थन
केशकाल की जर्जर सड़क को लेकर केशकाल के EX MLA विधायक संतराम नेताम ने फिर एक बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को सन्तराम नेताम ने कहा केशकाल की सड़क जर्जर हो गया है,जिसे लेकर राहगीर और नगरवासी काफी दिनों से परेशान है।कांग्रेस पार्टी आमजनता के साथ हैं।कांग्रेस नगरवासियों के जनाक्रोश का समर्थन करता है।भाजपा के बड़े बड़े नेता बस्तर में रहते हैं और इसी सड़क से गुजरते है।