टेहरोली: टहरौली में आबकारी विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप, शराब माफिया हुए फरार
आबकारी विभाग के द्वारा तहसील टहरौली क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के अड्डों पर छापेमार कार्यवाही तहसील टहरौली के आबकारी निरीक्षक नारायण गुप्ता के नेतृत्व में किया जा रहा है |जिसमें आज कल्याण पुरा रमपुरा फ़ूलखिरिया बंगरा बंगरी में दबिश दी गई दबिश के दौरान 140 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 450 लीटर लहन को नष्ट कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है |