सिमरिया: कुड़मी समुदाय को आदिवासी समुदाय में शामिल करने की मांग का चतरा में विरोध, आदिवासियों ने कहा अस्तित्व खतरे में
राज्य के कुड़मी समुदाय के द्वारा आदिवासी समुदाय मे शामिल करने की मांग को लेकर सितम्बर महीने में किए गये रेल टेका आंदोलन के बाद आदिवासी समुदाय के द्वारा पूरे राज्य भर में कुड़मी समुदाय के आदिवासी समुदाय में शामिल किए जाने की मांग का विरोध किया जा रहा है। रांची और रामगढ़ जैसे शहरों से कुड़मी समुदाय के आदिवासी समुदाय में शामिल करने की मांग की विरोध की आग धीरे-ध