बुलंदशहर: ग्राम अहमदानगर में सदर विधायक ने 2 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
विधानसभा बुलंदशहर के ग्राम अहमदानगर में आज सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने 2 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण किया और इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को ग्राम करीमनगर बनबोई, अहमदानगर, ताजपुर, साधारणपुर, शेरपुर, अटटा, परतापुर, गंगावली में लगभग 12 करोड़ के विकास कार्यों से विधायक प्रदीप चौधरी द्वारा अवगत कराया गया , कार्यक्रम रविवार दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ हुआ।