मनोहरथाना: टोड़ाखेडा में प्रशासन ने रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया, ग्रामीणों द्वारा पूर्व में दिया गया था ज्ञापन
पटवार मंडल खेरखेड़ा के ग्राम टोडाखेड़ा में लगभग 20 वर्षों से बंद पड़े करीब एक किलोमीटर लंबे रास्ते को राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण मुक्त कराया।ग्रामीणों ने लंबे समय से इस समस्या के समाधान हेतु जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी मनोहर थाना को ज्ञापन प्रस्तुत किए थे। ग्रामीणों की मांग पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने कार्यवाही की।