मुज़फ्फरनगर: वॉलीबॉल विवाद में पारस हत्याकांड का तीसरा आरोपी सागर उर्फ एकांक गिरफ्तार, अपने दोस्त पारस की हत्या चाकू से गोदकर की थी
नई मंडी पुलिस ने गांव मेघाखेड़ी में वॉलीबॉल खेलने के दौरान फाउल को लेकर हुए विवाद में युवक पारस की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी सागर उर्फ एकांक पुत्र वेद प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व 3 युवकों ने अपने दोस्त पारस को चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी,जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।2 आरोपियो पहले ही जेल जा चुके है