बहोरीबंद: बांसन ग्राम: जेठानी से विवाद में देवरानी ने जहर खाया, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच जारी
बाकल थाना क्षेत्र के ग्राम बांसन जेठानी के विवाद में देवरानी ने जहर खा लिया और उपचार के दौरान मौत हो गई जानकारी के अनुसार रजनी पति सुरेंद्र कुशवाह उम्र 36साल के साथ खिलौना बाई ने मकान और जमीन को लेकर विवाद की रजनी आवेश में आकर जहर खा ली तबियत बिगड़ने पर परिजन बहोरीबंद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर मामले।